Vodafone India ने अपने यूजर्स के लिए एक लॉन्ग पीरियड वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है। ये प्लान आपको देगा पूरे साल तक टेंशन फ्री रहने का मौक़ा। यानी आपको इस प्लान में मिलेगी 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी 4जी/3जी डाटा की सुविधा। इसका मतलब यह है कि वोडाफोन के सब्सक्राइबर्स को इस पैक में कुल 547.5 जीबी डाटा मिलेगा। ख़ास यह है कि रोमिंग के दौरान भी यूजर्स को किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

खबरों के मुताबिक़ नए प्रीपेड पैक के ज़रिए कंपनी Airtel और Reliance Jio को चुनौती देना चाहती है, जिनके पास वार्षिक प्लान हैं। 1,999 रुपये वाले Vodafone प्रीपेड रीचार्ज प्लान को अभी केरल सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। आने वाले दिनों में इसे अन्य मार्केट में भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
बता दें नए प्लान में कंपनी द्वारा बीते महीने लॉन्च किए गए 1,699 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तुलना में 182.5 जीबी ज्यादा डाटा मिलता है।
1,999 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह BSNL ने बीते साल जून में 1,999 रुपये का पैक लॉन्च किया था। 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डाटा मिलता है।

यह भी पढ़ें : आज दस्तक देंगे Moto G7 सीरीज़ के ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन पर डालें एक नज़र
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, 1,999 रुपये वाला वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान को अभी केरल सर्कल में ही उपलब्ध कराया गया है। Telecom Talk ने सबसे पहले इस प्लान की जानकारी दी। वोडाफोन इंडिया की साइट पर इस प्लान को लाइव कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : इस साल लॉन्च हो सकता है Jio Phone 3, कीमत और स्पेसिफिकेशन हुई लीक, जानिए खासियत
BY : Ankit Rastogi