जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और संबंधित विषय में अनुभव रखते हैं वो निम्न पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। मौका है राष्ट्रीय संस्थान तकनीकी स्वास्थ्य और नूरो विज्ञान की ओर से जिसे ‘National Aids Reference Laboratory on Quality Consortium’ परियोजना के लिए तकनीकी ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 8वीं पास के लिए हैं ये सरकारी नौकरियां, आवेदन के लिए पढ़ें ये खबर
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम- तकनीकी ऑफिसर
कुल पद- 1
अंतिम तिथि- 23/2/2019
स्थान- बैंगलोर
आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन- जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया होगा उन्हें 25000/- वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।
योग्यता- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइक्रोबायोलॉजी/वायरोलॉजी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो और इस विषय में अनुभव हो।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां नियत तारीख से पहले भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए http://www.nimhans.ac.in/ पर जाएं।
यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने का अब तक का सबसे सुनहरा मौका, आवेदन कर पाइए 25 हजार प्रतिमाह वेतन
BY : Yogesh